विदेश भेजने के नाम पर साढ़े छह लाख ठगी मारने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

Passport

धारीवाल (गुरदासपुर)। थाना धारीवाल की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम छह लाख 58 हजार रुपये की ठगी क रने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गुरपाल सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी डेयरीवाल ने बताया कि उसके लडक़े सिमरनजीत सिंह को पुर्तगाल भेजने के लिए अजय मसीह पुत्र पन्नू मसीह निवासी अलिया चक्क,पलविंदर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी सेखवां हाल दाखला मोखे थाना दीनानगर ने सात लाख पचास हजार रुपये लिए थे। लेकिन उसके लडक़े को मलेशिया भेज दिया गया। जहां वह इधर उधर भटकने के बाद वापिस अपने घर लौट आया।

 जब इस संबंधी उन्होंने दोनो एजेंटों से पूछा और विरोध किया तो उन्हें 92 हजार रुपये वापिस कर दिए गए। जबकि शेष छह लाख 58 हजार रुपये वापिस नहीं किए गए और न ही उसके लडक़े को पुर्तगाल भेजा गया। वहीं मामले की जांच कर रहे डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद अजय मसीह व पलविंदर कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Exit mobile version