मेरा मकसद है भ्रष्ट्राचार हराना, उनका मकसद है मुझे हराना- केजरीवाल

नयी दिल्ली, 21 जनवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना । केजरीवाल ने मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले यह बात कही। वह निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में समय से नहीं पहुंचने के कारण कल पर्चा नहीं भर सके थे।
उन्होंने कहा, “एक तरफ-भाजपा,जेडीयू, एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस , आरजेडी .. दूसरी तरफ-स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा मकसद है-भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है-मुझे हराना।”
दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस ने सोमवार-मंगलवार की रात को नयी दिल्ली से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। भाजपा ने केजरीवाल के मुकाबले अपने युवा नेता भारतीय युवा जनता मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव और कांग्रेस ने युवा नेता रमेश सब्बरवाल को उम्मीदवार बनाया है ।

Exit mobile version