आरोप -कांस्टेबल का टेस्ट देने वाली युवतियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ धांधली का आऱोप लगाते हुए की नारेबाजी

गुरदासपुर, 29 नवंबर। पुलिस लाइन की प्रार्थियों (लड़कियों)की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ डीसी कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं डीसी को पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।

प्रार्थी हरप्रीत ने बताया कि वह पुलिस लाइन गुरदासपुर की प्रार्थी है। 25 सितंबर को पंजाब पुलिस कांस्टेबल की भर्ती संबंधी हुई परीक्षा के आए परिणाम में कई प्रकार की धांधली सामने आई है। जिसमें सिफारिशों व रिश्वत से परिणाम में हेरा फेरी की गई है। कम नंबर वाले केंडीडेट को चुना गया है। जबकि दूसरी तरफ हम जैसे योग्य उम्मीदवारों को अनदेखा किया गया है। उन्होंने दिन रात मेहनत की है। लेकिन दूसरी तरफ आयोग उम्मीदवारों को चुना जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि पंजाब पुलिस कांस्टेबल का परिणाम घोषित किया है, उसको रद करें और ओपन फिजिकल द्वारा ट्रायल लेकर मैरिट बनाई जाए। इस मौके पर रजवंत कौर, नेहा, संदीप कौर, सनम,गुरप्रीत कौर, हरजिंदर कौर के अलावा अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version