प्रताप सिंह बाजवा ने शायरी में दिया कैप्टन को जबाव

कहा “तू इधर-उधर की बात न कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पे सवाल है.”

कहा कैप्टन अमरेन्द्र की चालों से मात नही खांएगें

मनन सैनी

गुरदासपुर से राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह की अध्यक्षता वाली पंजाब कैबिनेंट की ओर बाजवा के खिलाफ काग्रेंस हाईकमान से ​अनुशासनात्मक कारवाई करने तथा कारवाई करने की मांग पर सीधा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर निशाना साधा है। 

  एक प्रैस ब्यान जारी करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि उनकी जवाबदेही पंजाब की जनता के प्रति है और वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की इन चालों से मात नही खाएगें।  जिन्होने उनकी ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज करने संबंधी प्रयाप्त साहक नही जुटा पाए परन्तु ऐसा करने के लिए उन्हे अनिच्छुक मंत्रिमंडल के सहयोगियों की मदद लेनी पड़ी। उन्होने कहा कि उन्होने खुले तौर पर कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुद्दों पर सार्वजनिक बहस करें और जनता को जज बनने दे। अंत में उन्होने शायराना अंदाज में बाजवा ने कहा कि “तू इधर-उधर की बात न कर ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी पे सवाल है.”

Exit mobile version