आज गांव तिब्बड़ में करवाया जाएगा पहला सभ्याचारक मेला व कबड्डी कप

मेले में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा होंगे शामिल

गुरदासपुर।गांव तिब्बड़ में किसानी संघर्ष को समर्पित पहला सभ्याचारक मेला व कबड्डी कप 30 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। जिसमें डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्य मेहमान के रुप में शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम कीअध्यक्षता हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा करेंगे। नगर कौंसिल गुरदासपुर के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की ओर से शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया।

जानकारी देते हुए नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा दर्शन सिंह बराड़, परमिंदर सिंह पिंकी, कुलबीर सिंह जीरा, प्रीतम सिंह कोट भाई व दविंदर सिंह घुबाया सभी विधायक विशेष रुप से शामिल होंगे। इसके अलावा पंजाब की मशहूर पंजाबी गायक गुरलेज अख्तर सभ्याचारक मेले में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। उन्होंने बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट के लिए खुला अखाड़ा सुबह 11 बजे से दो बजे तक होगा। जिसमें विजेता रहने वाली टीम को एक लाख रुपए, दूसरे नंबर की टीम को 75 हजार रुपए और बेस्ट जाफी को 21 हजार और बेस्ट रैडर को 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में इंटरनेशनल स्तरीय चार कल्बों के मुख्य मुकाबले होंगे

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी सुखपाल सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज जसबीर सिंह व थाना तिब्बड़ के एसएचओ हरमिंदर सिंह भी मौजूद थे।

Exit mobile version