प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए आठ करोड़ रुपये के चेक बांटे

विधायक पाहड़ा के नेतृत्व में हलका गुरदासपुर की बदली नुहार—एडवोकेट बलजीत

गुरदासपुर- हलका गुरदासपुर में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में युद्ध स्तर पर करोड़ों की लागत से हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विकास करवाए जा रहे हैं। उक्त विचार नगर कौंसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों को आठ करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए चेक बांटने के दौरान व्यक्त किए।इस मौके पर लेबर सेल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा व केपी एस पाहड़ा भी मौजूद थे।

एडवोकेट पाहड़ा ने कहा कि हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा चुनाव के समय जनता से जो वादे किए गए थे, उनको पूरा किया गया है। हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गलियां नालियां,सड़कों का निर्माण कार्य़ करवाए गए हैं। वहीं गांवों से पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के लिए छप्पड़ों को थापर माडल स्कीम के तहत विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि हलका गुरदासपुर को विकास पक्षों प्रदेश के अग्रिम हलकों में शामिल किया गया है। हलके की पूरी तरह से नुहार बदलकर रख दी गई है। उन्होंने कहा कि दस साल अकाली भाजपा गठबंधन की सरकार रही थी। लेकिन हलका गुरदासपुर के लोगों की समस्या का हल नहीं किया गया। जबसे पंजाब में कांग्रेस सरकार व हलका गुरदासपुर में बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा विधायक बने हैं, हलके की नुहार बदली गई है। उन्होंने बताया कि आज उनकी ओर से विधायक के कार्यालय में विभिन्न गांवों के सरपंचों को आठ करोड़ रुपये के चेक बांटे गए हैं। ताकि जो कार्य रह गए हैं, वह तुरंत मुकम्मल हो सकें। इस मौके पर ग्राम पंचायत के भारी संख्या में सरपंच उपस्थित थे।

Exit mobile version