किसानों ने आश्वासन मिलने के बाद रेल रोको आंदोलन किया स्थगित

गुरदासपुर।  किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा डीसी कार्यालय समक्ष दिया जा रहा धरना वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों ने आश्वासन मिलने के बाद रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि 20 दिनों के भीतर मामले का समाधान न हुआ तो अक्तूबर के अंतिम सप्ताह रेल रोको आंदोलन फिर से शुरु किया जाएगा।

प्रदेशाध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू, जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह, दविंदर कौर, अमृतपाल कौर ने कहा कि बुधवार क किसान मजदूर संगठन के शिष्टमंडल के साथ चंडीगढ़ में मार्कफैड भवन में पंजाब सरकार के डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, कृषि मंत्री रणदीप सिंह, सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में किसान नेताओं को डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिलाया कि किसान-मजदूर के मामले 20 दिनों के भीतर समाधान कर दिए जाएंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब के साथ रीव्यू बैठक किसान नेताओं से करवाई जाएगी। इस मौके पर सोहन सिंह गिल, गुरप्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरमुख सिंह, कुलजीत सिंह, जतिंदर सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, अनूप सिंह, कैप्टन शर्मिंद्र सिंह, हरदीप सिंह, परमिंदर सिंह, बलजीत सिंह, हजूर सिंह, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version