जिला गुरदासपुर को और न तोडऩे संबंधी डीसी को सौंपा मांग पत्र

गुरदासपुर, 11 सितंबर । जिला गुरदासपुर को और न तोडऩे के संबंध में धार्मिक, समाजिक व व्यापारिक संगठनों ने पंजाब सरकार के नाम पर डीसी गुरदासपुर को मांग पत्र सौंपा है।

इस मौके पर पवन शर्मा व दलजीत कुमार ने कहा कि जिला गुरदासपुर एक सीमावर्ती जिला है। जिसमें पहले ही पठानकोट को जिला बना दिया गया है। अब जिला गुरदासपुर का रकबा बहुत छोटा रह गया है। यदि इसे और भी तोड़ा जाता है तो कारोबार और इंडस्ट्री आदि और भी पिछड़ जाएंगे। इसके साथ ही सरकार के खजाने पर भी काफी बोझ पड़ेगा। वर्तमान समय में सरकार के खताने खाली पड़े है और मुलाजिम वर्ग रोजाना ही वेतन के लिए धरने प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मांग की कि जिला गुरदासपुर को और न तोड़ा जाए। इस मौके पर मनदीप शर्मा, प्रमोद कालिया, विपन कुमार, विकास महाजन, संदीप अबरोल, प्रदीप महाजन, अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version