Jewellers Strike. एचयूआईडी के विरोध में 23 अगस्त को जिला गुरदासपुर के सर्राफा व्यापारी करेगें हड़ताल- अजय कुमार सूरी

गुरदासपुर, 20 अगस्त (मनन सैनी) । केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए एच.यू,आई.डी के काले कानून के विरोध में 23 अगस्त दिन सोमवार को जिला गुरदासपुर के पूरे सर्राफा एवं स्वर्णकार हड़ताल करेगें। उक्त जानकारी स्वर्णकार एवं सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान अजय कुमार सूरी की ओर से दी गई। 
उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मध्यम एवं छोटे सर्राफा कारोबारियों को खत्म करने के लिए एच.यू.आई.डी नामक काला कानून लाकर उघोगपति कारोपरेट घरानों को फायदा पहुंचाने की कौशिश की जा रही है। जबकि इसका पब्लिक को कोई फायदा नही है।  

प्रधान सूरी ने कहा कि पहले ही केंद्र सरकार की नीतियों तथा कोविड़ के कारण बाजारों में कामकाज ठप्प था। पहले से मंदी की मार झेल रहे मध्यम दुकानदारों को राहत देने की बजाए सरकार रोजाना नए नए टैक्स लगाकार व्यापारियों की कमर तोड़ रही है। 

उन्होनें कहा कि एच.यू.आई.डी से छोटे सर्राफ दुकानें बंद करने को मजबूर होगें। इसके लिए वह एक दिन की हड़ताल कर केंद्र सरकार के समक्ष विरोध दर्ज करवाएगें ​कि इस कानून को वापिस लिया जाए। 

Exit mobile version