शरणार्थी कैंप में फंसे युवक को बाहर निकालने के एवज में 18 लाख की मारी ठगी, मामला दर्ज

Detention center

गुरदासपुर।  थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने 18 लाख 25 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को दी शिकायत में सुखविंदर सिंह पुत्र नरिदर सिंह निवासी मुलांवाल ने बताया कि 19 अक्टूबर 2017 को वह विदेश अमेरिका गया हुआ था। वहां पर वह शरणार्थी कैंप में फंस गया था। उसने बाहर निकलने के लिए केस भी किया, लेकिन कैंप में से बाहर नहीं निकल सका।

इसके बाद उसके भाई बलजिदर सिंह को आरोपी बिक्कू बिसनोई उर्फ आदित्या व उसकी पत्नी नीशा कश्यप ने कैंप में से बाहर निकालने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग की। लेकिन बात 23 लाख में तय हो गई।

उसके भाई ने 18 लाख 25 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन आरोपियों ने उसकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद 24 जुलाई 2019 को अमेरिका की अम्बेंसी ने उसे वापस भारत भेज दिया। अब आरोपी उनके पैसे देने से टालमटोल कर रहे हैं।

मामले की जांच कर रहे एएसआइ जगदीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version