मांगों के लेकर मुलाजिमों ने रखी भूख हड़ताल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बोले मांगों के संबंध में स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचने पर मंत्री को सौंपा जाएगा मांग पत्र

गुरदासपुर, 14 अगस्त (मनन सैनी)। गुरदासपुर दी क्लास फोर गौरमिंट इंप्लाइज यूनियन पंजाब के आहवान पर जिला प्रधान हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में भूख हड़ताल रखकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। मांगों संबंधी गुरु नानक पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे मुलाजिम व पेंशनरों ने संबोधित किया।वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले वायदा किया था कि उनकी सरकार आने पर मांगें प्रवान की जाएगी, लेकिन साढ़े चार साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनकी मांगों को लागू नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि छठे पे स्केल दिया जाए, अस्थायी मुलाजिमों को स्थायी किया जाए, मिड डे मील कर्मचारियों को कम वेतन देकर इनका शोषण बंद किया जाए, डीए की किस्तें दी जाए। उन्होंने कहा कि मांगों के संबंध में स्वतंत्रता दिवस पर पहुंचने वाले मंत्री को मांग पत्र दिया जाएगा। यदि पंजाब सरकार ने पंजाब बाडी के साथ बैठक करके मांगों का निवारण न किया तो विधानसभा के मानसून अधिवेशन के दूसरे दिन चंडीगढ़ में मुलाजिमों की शिरकत वाली रैली में क्लास फोर बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस मौके पर हरजिंदर सिंह, अजीत सिंह, पूर्ण, कर्म सिंह, बाबा बलजीत, गुरमुख सिंह, केवल मसीह, अजैब सिंह, गुरनाम सिंह, लखविंदर सिंह, भगत सिंह, गुरमीत सिंह, बलविंदर कुमार, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version