बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की बरामद

गुरदासपुर, 2 अगस्त (मनन सैनी)। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 10 बटालियन की बीओपी नंगली पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों की ओर से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लकड़ी के बांस डालकर रावी दरिया से भारत की तरफ भेजी जा रही एक किलो के करीब हेरोइन बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की दस बटालियन हेड क्वार्टर शिकार माछिया की भारत- पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीओपी नंगली के जवानों को रावी दरिया के पानी पर तैरते हुए भारतीय क्षेत्र की ओर आती दिखाई दी। जहां ड्यूटी पर तैनात संतरी द्वारा तुरंत दरिया में तैरती चीज को अपने कब्जे में लिया और लकड़ी के करीब दो फीट लंबे को बांस खोल कर देखा तो उसमें से दो हेरोइन के पैकेट बरामद हुए। जिनका वजन एक किलो निकला। इस मौके पर बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बता दें कि पिछले साल 19 जुलाई को दस बटालियन की नंगली बीओपी के बीएसएफ के जवानों द्वारा पाकिस्तानी तस्करों द्वारा रावी दरिया के माध्यम से जल कुंभी में भेजी 60 पैकेट हेरोइन बरामद की थी। पाकिस्तानी तस्करों द्वारा लगातार नशा सामग्री भेजी जा रही है। बीएसएफ के जवानों द्वारा तस्करों की हर स्कीम को फेल किया जा रहा है।

Exit mobile version