सैर करने में अब नही आएगी दिक्कत, गुरदासपुर में बी.एस.एन.एल चौंक से गुरु रविदास चौंक नो व्हीकल जोन घोषित

Dc Mohammad Ishfaq

सुबह 4 से 7 बजे तक तथा शाम 6 से साढ़े सात बजे तक नहीं जाएगें वाहन 

गुरदासपुर, 27 जुलाई (मनन सैनी)। जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से एक तरफा आदेश जारी कर गुरदासपुर के बी.एस.एन.एल चौंक से गुरु रविदास चौंक तक (वाया पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, रिजनल रिसर्च सैंटर गुरदासपुर) को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अब इस सड़क पर सुबह 4 से 7 बजे तक एवं शाम 6 से साढ़े सात बजे तक कोई वाहन नही जाएगा। 

आदेशों में बताया कि सीनियर पुलिस कप्तान गुरदासपुर की ओर से पत्र लिख कर बताया ​गया कि उक्त सड़क को लोग सुबह और शाम के समय सैर या दौड़ के लिए उपयोग करते है। इस सड़क पर सुबह और शाम को भी काफी गाड़िया की आवाजाही रहती है। जिसके चलते आम पब्लिक को सैर और दौड़ने में परेशानी होती है तथा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिसके चलते उक्त आदेश जारी किए गए है। जिला मैजिस्ट्रेट की ओर से बताया गया कि इस दौरान केवल सैर, दौड़, बाईसाईकल और एमरजैंसी वाहन ही इस सड़क का उपयोग कर सकते है। यह आदेश 27 जुलाई 2021 से 26 सितंबर 2021 तक लागू रहेगें। 

Exit mobile version