जिले में 7975 लोगों को लगाई वैक्सीन, चार लोग कोरोना पाजिटव

गुरदासपुर, 16 जुलाई (मनन सैनी)। तीन दिनों के बाद शुक्रवार चौथे दिन जिले के 12 ब्लाकों में अधीन आते 150 के करीब सेंटरों में 7975 लोगों को कोरोना वेक्सीन की डोज लगाई गई। जबकि 120 डोज का स्टाक बचा हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले सात जुलाई को जिले में 13 हजार 534 और जुलाई को 12 हजार 608 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी।

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए लोग बड़े ही उत्साह के साथ कोरोना वैक्सीन लगा रहे है, जो कि एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि लोगों को शरारती तत्वों की अफवाहों में न आकर इस महामारी को हराने के लिए अपना सहयोग करें।
उधर छठे दिन भी कोरोना से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि चोर लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि 15 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 799180 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जबकि अब तक 21 हजार 192 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके है। मरने वालों का आकड़ा 797 हो चुका है। हालांकि 21 हजार 349 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब एक्टिव केस 46 है। जबकि 752 लोगों की रिपोर्ट अभी पेडिंग है

Exit mobile version