पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

केंद्र सरकार महंगाई करके अपना खजाना भरने में लगी-विधायक पाहड़ा

गुरदासपुर, 13 जुलाई (मनन सैनी)। प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल -डीजल के दामों के विरोध में हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर नगर कौसिल के प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा व पंजाब कांग्रेस के युवा महासचिव भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

विधायक पाहड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इस कारण लोगों में हाहाकार मची हुई है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महंगाई में बढ़ोतरी करके लोगों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। महंगाई करके लोगों का कचूमर निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के दामों के विरोध में आज उनकी ओर से शहर में साइकिल रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि तिब्बड़ी रोड स्थित आफिस से साइकिल रैली शुरु हुई,जो पूरे शहर की प्रक्रिमा करके पुन शुरु हुए स्थान पर आकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है जिसके फलस्वरूप आम आदमी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है। जिससे सभी घरेलू और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जिस कारण लोगों की जीना मोहाल हो गया है। इस मौके पर सिटी प्रधान दर्शन महाजन, महिला जिला कांग्रेस की प्रधान अमनदीप कौर व समूह पार्षद व यूथ नेता उपस्थित थे।

Exit mobile version