स्वीट शाप व कन्फेक्शनरी की दुकान पर लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख

आग लगने के कारणों का नहीं लगा पता, पुलिस कर रही जांच

दुकान मालिक का आरोप, समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न आने से हुआ ज्यादा नुकसान

कलानौर ( गुरदासपुर), 26 जून ।शनिवार सुबह कलानौर बस अड्डे के पास पारस स्वीट शाप एंड कन्फेक्शनरी की दुकान पर आग लगने के कारण करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। उधर दुकान मालिक सुरजीत पाल का आरोप है कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी कलानौर पहुंची। तब तक दुकान जलकर राख हो चुकी थी। दुकानदार ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े छह बजे के करीब किसी राहगीर ने सूचित किया कि आपकी दुकान पर भयानक आग लगी हुई है। सने बताया कि इस उपरांत वह परिवारिक सदस्यों के साथ दुकान पर पहुंचा तो आग की लपटों को देखकर वह घबरा गया। दुकान के अंदर पड़े बड़े तीन फ्रिजर,तीन बड़ी कैंडियां,छोटी फ्रिजें,फ्रिजर काउंटर 12 के करीब थी। इसके अलावा एलसीडी,सीसीटीवी कैमरे,एयर कंडीशनर,इन्वेयटर व जनरेटर व विभिन्न प्रकार की मिठाई,ड्राई फ्रूट, चाकलेटें,आइस्क्रीम आदि का सामान जिनकी कीमत दस लाख के करीब होगी,जलकर राख हो गई।

दुकान मालिक सुरजीत पाल ने बताया कि कलानौर ग्राम पंचायत को सालाना करोड़ों की आमदन है,लेकिन यह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां न होने के कारण कई बार समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता। आज भी वही हुआ है। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां होती तो जल्द आग पर काबू पाया जाता और उसका इतना नुकसान न होता। उधर थाना कलानौर के एसएचओ सर्बजीत सिंह व जांच अधिकारी सुरिंदरपाल पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदार के बयान कलमबंद किए।

Exit mobile version