किसानों ने रिलायंस कंपनी के ट्रेंड्स शोरूम को करवाया बंद, दिया धरना

गुरदासपुर, 10 जून (मनन सैनी)। गुरुवार को किसान संगठनों के नेताओं की ओर से गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड पर स्थित रिलायंस कंपनी के ट्रेंड्स शोरूम को बंद करवा दिया गया। इस दौरान किसानों ने करीब एक घंटा धरना भी दिया। गौर रहे कि यह शोरुम कांग्रेसी विधायक के परिवार की ओर से उक्त कंपनी को लीज पर दिय़ा हुआ है।

किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों अंबानी अडानी के घरों को भरा जा रहा है। इसी के विरोध में रिलायंस कंपनी के खुले शोरूम को आज उनकी ओर से बंद करवाया गया है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 6 महीने से दिल्ली में अपने अधिकार के लिए धरना दे रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही। किसान कृषि कानून के विरोध में लगातार संघर्ष कर रहे हैं मगर मोदी सरकार किसानों की मांग को स्वीकार नहीं कर रहे। उलटा किसानों पर पर्चे दर्ज करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून रद नहीं करती तब तक उनका संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।

Exit mobile version