कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत, 87 नए पाजिटिव

गुरदासपुर। शुक्रवार को कोरोना से 5 और मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 87 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि 104 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। उधर जिले के 12 सेंटरों पर 1848 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।

सिविल सर्जन डा.हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 643198 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक जिले में 21145 मरीज पाजिटिव हो चुके है। जबकि 742 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 19588 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। जिले में कोरोना के अब 815 केस एक्टिव है।

उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव के मामले में कमी आई है, लेकिन मरने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी और गाइडलाईन का पालना करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को हलके में लेने की कभी भी चूक नहीं करनी चाहिए, बल्कि इस हराने के लिए सेहत विभाग की गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए।

Exit mobile version