काग्रेंस की नीतियां हमेशा कर्मचारी विरोधी रही- बब्बेहाली

Gurbachan Singh Babehali

पंजाब सरकार किसी भी वर्ग की समस्याए हल करने में विफल साबित

गुरदासपुर। कांग्रेस सरकार की ओर से काम नहीं तो वेतन नहीं नीति लागू करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शिरोमणि अकाली दल गुरदासपुर के जिला प्रधान और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा कर्मचारी विरोधी रही है। राज्य सरकार ने समय पर वेतन दिए जाने सहित अपनी जायज मांगे पूरी करवाने के लिए सरकारी कर्मचारियों के रोष व्यक्त करने के लोकतंत्री अधिकार को दबाने की कोशिश की है।

बब्बेहाली ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि सरकारी कर्मचारियों की शिकायतें दूर करने की बजाय  सरकार इस विरोध को कुचलने के लिए घटिया हथकंडे अपना रही है। यह निंदनीय बात है कि सरकार ने पिछले महीने छह विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को करीब चार हजार करोड़ का महंगाई भत्तेे का बकाया नहींं दिया जा रहा। कांग्रेस सरकार जान-बूझकर छठेे वेतन कमिशन को जारी  करने में देरी की जा रही है। जिससे सरकारी कर्मचारियोंं को भारी नुकसान हो रहा है।  उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार किसी भी वर्ग की समस्याओं का हल करने में असफल साबित रही है।

Exit mobile version