कोरोना से गई 8 और लोगों की जान, 164 लोग संक्रमित, 3 अन्य पाए गए ब्लैक फंगस के मरीज, कुल संख्या हुई नौं, दो की हो चुकी मौत

गुरदासपुर, 26 मई (मनन सैनी। बुधवार को जिले में 8 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई । वहीं 164 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। मरने वालों में ज्यादा तर वह मरीज थें जो हाईयर टेंशन, शूगर या दिल के मरीज थे तथा टैस्ट करवाने से पहले परहेज करते रहे। उक्त सभी किसी न किसी ऐसे निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाते रहे जो कोरोना मरीज के लिए था ही नहीं और जहां डाक्टरों की ओर से हालत खराब होने पर उन्हे कोविड़ टैस्ट की सलाह दी गई। वहीं जिले के तीन अन्य लोग विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस का शिकार पाए गए है। जिसकी पुष्टी पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में की गई। उसके अनुसार अभी तक जिला गुरदासपुर के कुल 9 मरीजों की पुष्टी हो चुकी है जबकि 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।


जिले संबंधी हालतों पर सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 609841 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जबकि अब तक 20317 लोग करोना पॉजिटिव हो चुके हैं । इसके अलावा 687 लोग कोरोना की जंग हार चुके है। उन्होने बताया कि जिले के विभिन्न निजी एवं प्राईवेट अस्पतालों में कुल 89 संक्रमित एवं 40 संदिग्ध मरीज है। जिसकी कुल संख्या 129 है। उन्होनें बताया कि जिले में आज का पाॅजिटिव प्रतिशत देखा जाए तो वह महज 3.78 है जो बेहद कम है।

1335 लोगों ने लगवाई वैक्सीन–
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद मनचंदा ने बताया कि जिले में बुधवार को 1335 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं यहां रोजाना लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।11111111111

Exit mobile version