Corona news- जिला में 11 संक्रमित मरीजों की मौत, 180 लोग पाए गए संक्रमित, जिले में कोविड़ कंट्रोल रुम स्थापित

गुरदासपुर, 2 मई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई जबकि 180 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिवल सर्जन डाॅ हरभजन मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 539165 लोगों की सैंपलिग की जा चुकी है। इनमें से 519848 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा जिले में अब तक 15 हजार 796 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। हालांकि 13 हजार 802 लोग कोरोना को मात दे चुके है। यहां पर रखे गए मरीज

गुरदासपुर-28
अरोड़ा अस्पताल- 7
बटाला-13
संधू अस्पताल बटाला-7
अबरोल अस्पताल-15
धारीवाल-7
अन्य जिलों में -88
सेंट्रल जेल-61

वहीं गुरदासपुर जिला प्रशासन की ओर से कोविड़ पीड़ित मरीजों को मेडिकल एवं अन्य अमरजैंसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 24 घंटे काम करने वाला कोविड़ कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। यह कंट्रोल रुम पुलिस लाईन में स्थापित किया गया है। जिसके नंबर 9780002601,01874-221966,01874-502863 तथा 85589-42110 है। उक्त नंबरों पर काल या व्हाटस्एप के जरिए जानकारी हासिल की जा सकती है।

Exit mobile version