नाइट कर्फ्यू में बिना वजह बाहर घूमकर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पांच नामजद

गुरदासपुर, 27 अप्रैल (मनन सैनी)। विभिन्न थानों की पुलिस ने नाइट कफ्र्यू के दौरान बिना वजह बाहर घूमने वाले पांच लोगों को नामजद किया है। हालांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

इस संबंधी एसएसपी डा.नानक सिंह ने बताया कि थाना काहनूवान में एएसआई मनजीत सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ नाइट कफ्र्यू के दौरान गश्त की जा रही है। इस दौरान प्रेम चंद पुत्र पूर्ण चंद वासी तेलिया मोहल्ला काहनूवान रात 9.35 पर बिना वजह बाहर घूमता पाया गया। जिसको काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना तिब्बड़ पुलिस ने रात नौ बजे तक बाहर घूमने पर बीरु दीन पुत्र सतरदीन वासी बलौर भर्थ थाना तारागढ़ जिला पठानकोट के खिलाफ भी कफ्र्यू की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना घुम्मण कलां की पुलिस ने रात दस बजे तक बिना वजह बाहर घूमने वाले हरप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह वासी बांगोवानी के खिलाफ उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। थाना पुराना शाला की पुलिस ने नाइट कफ्र्यू में रात दस बजे तक बाहर घूमने वाले जोबन पुत्र भजन लाल वासी घराला के खिलाफ भी धारा 188 के अधीन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना धारीवाल की पुलिस ने नाइट कफ्र्यू के दौरान रात नौ बजे तक बाहर घूमने वाले दीपक शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी अर्बन एस्टेट लेबर कालोनी बटाला के खिलाफ भी उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version