गेहूं की लिफ्टिंग का काम रुकने पर सड़कों पर उतरे ट्रक चालक

अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

गुरदासपुर, 24 अप्रैल (मनन सैनी)।  जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग का काम ना होने के रोष स्वरूप ट्रक यूनियन की ओर से अमृतसर पठानकोट नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करके पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ट्रक चालकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टर बिना वजह हड़ताल पर चले गए हैं जबकि उनका खामियाजा उन्हें परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि लिफ्टिंग के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते जा रहे केस को देखते हुए अपने घरों में रहे जबकि वह सरकार की मदद करते हुए किसानों की फसल गुदाम में लेकर आ रहे हैं मगर यहां पर भी उन्हें जानबूझकर तंग परेशान किया जा रहा है। 

Exit mobile version