अमृतसर के निजी अस्पताल में Oxygen की कमी से पांच मरीजों की मौत, एमडी का कहना हम 48 घंटे से कमी से जूझ रहे थे

देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है तथा पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है। वहीं अब ऑक्सीजन की कमी पंजाब में भी देखने को मिल रही है, जिसके चलते अमृतसर के एक निजी अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन की कमी बताया गया। फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में पांच लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिया। 

वहीं नीलकंठ अस्पताल के एमडी का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों  की मौत हुई है। हम पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं  दी जा सकती।

Exit mobile version