कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर चार के खिलाफ मामला दर्ज

FIR

गुरदासपुर, 22 अप्रैल। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए नाइट कफ्र्यू की उल्लंघना करने पर जिले में विभिन्न थानों की पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी एसएसपी गुरदासपुर डा. नानक सिंह ने बताया कि यह सख्ती लोगों को बचाने के लिए की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को पुलिस थाना कलानौर, काहनूवान,घुम्मण कलां, धारीवाल में एक एक व्यक्ति के खिलाफ नाइट कफ्र्यू के दौरान बिना वजह बाहर घूम कर नियमों की उल्लंघना करने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले थाना सिटी की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघना करने पर मामला दर्ज किया था। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि आदेशों की उल्लंघना बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अपील की कि हिदायतों की पालना करें और इस महामारी से अपने परिवार को बचाएं।

Exit mobile version