जिले में कोरोना संक्रमित पांच अन्य की मौत, मरने वालों का कुल आंकड़ा हुआ 370, नए 91 मरीज पाए गए संक्रमित

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 6 अप्रैल (मनन सैनी)। जिला मंगलवार को कोरोना से पांच अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिसके उपरांत जिलें में मरने वालों का आंकड़ा 370 हो गया है। जबकि 91 मरीज नए संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 106 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिले में अब 1014 केस एक्टिव हैं।

सिविल सर्जन डा. हरभजन सिंह मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 469963 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 457991 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं 11716 लोग पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि 370 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 10332 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर में 15,बटाला में 17,सेंट्रल जेल में 70,मिलिट्री अस्पताल में 15 मरीज रखे गए हैं। जबकि जिले से संबंधित 114 राज्य के अन्य जिलों में भर्ती हैं। वहीं शेष मरीजों को घरों में होम क्वारंटाइन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर के माध्यम से 6363,ट्रूनेंट मशीन के माध्यम से 107,एंटिजन से 3152 मरीज पाजिटिव मिले हैं। जबकि 2094 मरीज जिले से संबंधित बाहरी जिलों में पाजिटिव मिले हैं। वहीं 256 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसलिए नियमों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनें और बाहर भीड़भाड़ वाले एरिया में जाने से परहेज करें। अगर जाना भी पड़े तो शरीरिक दूरी नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसलिए कोरोना वैक्सीनेशन जरुर करवाएं। कोरोना को खत्म करने के लिए जिले के लोगों का सहयोग बहुत जरुरी है।

वही जिला टीकाकर्ण अधिकारी डाॅ अरविंद मनचंदा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कुल 9218 लोगों को वैक्सीन लगी है। फ्रंटलाईव वर्करों तथा हेल्थ वर्करों की रजिस्ट्रेशन बंद होने के चलते टीकाकर्ण में कमी देखी गई है। परन्तु अब विभाग की ओर से 45 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए युद्धस्तर पर टीमें काम कर रही है।

Exit mobile version