इंस्टेंट रिजल्ट- गुरदासपुर पुलिस ने बंधक बना कर लूट को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को एक ही दिन में किया गिरफ्तार

गुरदासपुर, 2 अप्रैल (मनन सैनी)। गत दिनों एक व्यक्ति को बंधक बना कर नकदी, मोबाईल व स्कूटी लूट लेने वाले तीनों आरोपियों को थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त तीनों से लूट की स्कूटी , मोबाईल तथा अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सुखपाल​ सिंह, डीएसपी (डी) राजेश कक्कड़ व थाना स​दर के प्रभारी जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को  लखविंदर सिंह निवासी कादियांवाली ने थाना सदर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत दिवस वह अपने निजी  काम के लिए स्कूटरी पर सवार होकर कंवलजीत सिंह निवासी गांव भिखारीवाल के डेरे पर गया था। लौटते वक्त जब वह गांव कादियांवाली के रजबाहे पटड़ी के पास पहुंचा तो पटड़ी पर तीन नौजवान खड़े थे। जिनमें से दो नौजवान अचानक उनके सामने आ गए और उसकी स्कूटरी को रोक लिया। इसी दौरान तीसरे नौजवान ने उसके हाथ बांध कर उसे बंधक बना लिया और धमकी दी की जो कुछ भी है, निकालकर बाहर रख दें। 

लूटेरों ने उससे एक सैमसंग मोबाइल, 6200 रुपए नकदी, जरुरी दस्तावेज निकाल कर उसे धक्का देकर रजबाहें में फेंक दिया और खुद उसकी स्कूटरी साथ लेकर फरार हो गए। इस संबंधी पुलिस ने मामला दर्ज कर बेहद तेजी से मामले की गंभीरता से जांच करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले रवि मट्टू, सुनील मट्टू निवासी गांव मस्तकोट व मनदीप सिंह निवासी हकीमपुर को काबू किया गया। जिनसे लूट कर ले गए स्कूटरी व मोबइल फोन भी बरामद कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version