जरुरी सूचना- जिला गुरदासपुर में बनाए गए नए वैक्सीनेशन सैंटर, देखें कौन से नजदीकी सैंटर पर जा कर आप आसानी से लगवा सकते है कोविड़-19 वैक्सीन

गुरदासपुर, 25 मार्च (मनन सैनी)। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के लिए जिला गुरदासपुर में लोगों की सुविधा को देखते हुए कई अन्य टीकाकर्ण सैंटर बनाए है। जहां जाकर आसानी से कोविड़-19 का टीका लगवाया जा सकता है। वैक्सीन सैंटर बनाने संबंधी डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर की ओर से बकाया आर्डर जारी कर दिए गए है। जिसमें जिला गुरदासपुर में सुबह साढ़े 9 से शाम साढे़ 5 बजे तक रोजाना पुराना सिवल अस्पताल, गीता भवन मंदिर, रघुनाथ मंदिर कनक मंडी, जिला अस्पताल बब्बरी, सिंह सभा गुरुद्वारा जेल रोड़, उच्चा गुरुद्वारा बथवाला, डीसी दफतर गुरदासपुर नजदीक सेवा केंद्र में वैक्सीन लगाए जाएगें। जबकि सैलवेशन आर्मी चर्च (जेल रोड़), कैथोलिक चर्च पंडोरी रोड़ (गुरदासपुर) में हरेक रविवार को वैक्सीनेशन दी जाएगी। इसी तरह बटाला की भी सूची नीचे दी गई है।

डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि अभी फिलहाल 2500 लोग दिन में वैक्सीन लगवा रहे है। परन्तु वह चाहते है कि जिले में कम से कम 10 हजार प्रतिदिन लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन लगाया जा सकें। ताकि वह इस वायरस से होने वाले नुक्सान से काफी हद तक बच सकें। इसके लिए प्रशासन की ओर से गुरदासपुर में 10 तथा बटाला में 7 सैंटर खोलें गए है। जिसकी सूची इस प्रकार है।

Exit mobile version