रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 8 लाख रुपए की ठगी

fraud

गुरदासपुर। रेलवे विभाग में नौैकरी दिलाने का झांसा देकर 8.30 लाख रुपये की ठगी मारने वाले दो लोगों के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त करतार चंद पुत्र अमर नाथ निवासी सी-54 केंद्रीय विहार सेक्टर 48बी चंडीगढ़ ने बताया कि उसके लडक़े पवन थापा को रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डोर्थी मीचाइल उर्फ भारती पत्नी माइकिल निवासी गांव बरियार और दीपक पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव बाबोवाल ने 8.30 लाख रुपये लिए थे। उसके बेटे को रेलवे विभाग के नकली दस्तावेज भी तैयार कर दिए थे। मगर उसके बेटे को नौकरी नहीं दिलाई गई। कई बार पूछने पर उन्हें टाल दिया जाता है। मगर सच्च कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। अब थक हार वह उक्त लोगों से पैसे वापिस करने की मांग कर रहे हैं।लेकिन उनके पैसे भी वापिस नहीं किए जा रहे। जिसके हताश होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।

उधर मामले की जांच कर रहे एसआई भप्पी मसीह का कहना है कि पीडि़त के बयान कमलबंद करने के बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा धोखाधड़ी समेेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं,जिनको पकडऩे के लिए टीम गठित कर ली गई है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे

Exit mobile version