18 फरवरी को किसानों द्वारा रेलवे पटरी पर लगाया जाएगा धरना

कृषि कानून के विरोध में रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना 139वें दिन में प्रवेश

गुरदासपुर,16 फरवरी (मनन सैनी) । कृषि कानून के विरोध में गुरदासपुर का रेलवे स्टेशन पर 139वें दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं मंगलवार को  56वें जत्थे द्वारा भूख हड़ताल रखी गई। जिसका नेतृत्व सूबेदार गुरदयाल सिंह, हवलदार जसविंदर सिंह, सरबजीत सिंह गोसल, नायक सलविंदर सिंह ने किया।सूबेदार गुरदयाल सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून लागू करने पर अड़ी हुई है। जबकि किसान इस कानून को रद्द करवाने के लिए संघर्षरत है। मोदी सरकार की जिद को तोड़ने के लिए किसान दिल्ली में पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं। जबकि पंजाब राज्य में विभिन्न स्थानों पर किसान पक्का मोर्चा लगाए हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को किसानों द्वारा रेलवे पटरी पर धरना लगाया जाएगा। किसान अपनी इस मांग को मनवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।उधर सत्ता के नशे में चूर केंद्र के मोदी सरकार किसानों को खत्म करने के नए-नए प्लान तैयार कर रही है। मोदी सरकार के किसी भी हथकंडे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। किसान मोदी सरकार के आगे नहीं झुकेंगे। अपने हक के लिए किसान कुर्बानियां देंगे। इस मौके पर उन्होंने संघर्षरत दौरान शहीदी पाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुखदेव सिंह, रघुवीर सिंह, गुलजार सिंह ,लखविंदर सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, जगीर सिंह, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित थे‌

Exit mobile version