चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का कहना, यह दोस्ती हम नही तोड़ेगें

गुरदासपुर, 14 फरवरी (मनन सैनी)। अकसर लोगो ने चुनावों के बाद एकदूसरे के साथ दुश्मनी की बाते सुनी होगी। परन्तु गुरदासपुर में संपन्न हुए नगर काउंसिल के चुनावों के दौरान एक खास तथा अलग ही मिसाल वार्ड नंबर 20 में देखने को मिली। बेशक शुरुआती दौर में इस वार्ड के उम्मीदवारों को लेकर आपस में तनाव रहा हो। तथा सभी पार्टियों के उम्मीदवार एक दूसरे पर भड़कते तथा जाली वोट डालने के आरोप लगाते नजर आए। परन्तु चुनावी समय खत्म होने के उपरांत हीं उक्त सभी उम्मीदवार जिसमें कांग्रेसी उम्मीदवार संजीव कुमार बांटू, अकाली दल के उम्मीदवार गुलशन सैनी , भाजपा के उम्मीदवार अंकुश महाजन तथा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार किसी भी चुनावी रंजिश से एकदम दूर सभी के साथ एकजुट नजर आए।

सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुद के साथ होने की बात कही तथा मिसाल कायम की। उनका कहना था कि बेशक राजनितिक विचारों के चलते वह सभी एक मैदान में है परन्तु वह आपसी प्यार तथा भाईचारा किसी भी हालत में टूटने नही देगें। चुनाव समय खत्म होने के उपरांत उक्त सभी ने एकजुट होकर साबित कर दिया कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है तथा एक दूसरे के काम आना सबसे बड़ी जीत। उन्होने कहा कि हार हो या जीत हो हमारे लिए यह मायने नही रखता बल्कि हम सब का एक दूसरे से प्रेम बेहद मायने रखता है।

Exit mobile version