भारत पाकिस्तान बार्डर पर पाकिस्तानी नागरिक किया काबू, जांच में जुटे बीएसएफ के अधिकारी

Fencing

सरहद से एक किलोमीटर अंदर पोल्ट्री फार्म में स्थानीय निवासियों को दिखा पाकिस्तानी नागरिक

गुरदासपुर, 4 फरवरी (मनन सैनी)। भारत पा​किस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस आया। वह करीब एक किलोमीटर अंदर तक भारत में प्रवेश कर गया तथा गांव हरुवाल के पोल्ट्री फार्म में स्थानीय लोगों की नजर उस पाकिस्तानी नागरिक पर पड़ी। जिसके उपरांत गांव वालों ने तत्काल बीएसएफ के अधिकारियों को सूचित किया। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने उक्त पाक नागरिक को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है। फिल्हाल अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नही है तथा सभी जांच में जुटे है। 

बीएसएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ना​गरिक करीब पौने एक बजे ​पकड़ा गया। प्राथमिक जांच में उसने अपना नाम शिबाज अहमद पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी गांव बूरेवाली पोस्ट आफिस औरंगाबाद तहसील नारोवाल के रुप में हुई। सूत्रों के अनुसार यह नागरिक किस रास्ते से भारत में प्रवेश कर गया इस संबंधी बीएसएफ के उच्च अधिकारी बारिकी से छानबीन कर रहे है। फिलहाल अभी उसे पुलिस के हवाले नही किया गया है। उक्त से कोई भी सामान बरामद नही हुआ है। 

बीएसएफ के अधिकारी यह जानने की कौशिश कर रहे है कि वह भारत में प्रवेश कैसे कर गया। 

Exit mobile version