एनआरसी और एनपीआर गरीब जनता पर लगाया गया टैक्स- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा ‍कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीज़न और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर हिंदुस्तान की गरीब जनता पर लगाया गया टैक्स है।पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चाहे एनआरसी हो या एनपीआर हो, यह हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स है।उन्होंने कहा कि जिस तरह नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब लोगों पर एक टैक्स था। बैंक में जाइए, पैसा दीजिए, अपने एकाउंट से पैसा नहीं निकालिए और पूरा का पूरा पैसा 15 से 20 लोगों को दे दिया गया। एनआरसी, एनपीआर भी बिल्कुल वही चीज है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब गरीबों को कागज बनवाने के नाम पर रिश्वत देनी पडेगी। उन्होंने इसे गरीबों पर हमला करार दिया।कांग्रेस के नेता ने कहा कि आज पूरी दुनिया में कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान में हिंसा हो रही है। महिलाओं को यहां सड़कों पर नहीं चलने दिया जा रहा है और बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा है… लेकिन प्रधानमंत्री कुछ कर नहीं पा रहे हैं।

Exit mobile version