अभय सिंह चौटाला ने स्पीकर को भेजा इस्तीफा, कहा- 26 तक न वापस हुए कृषि कानून तो स्वीकार किया जाए

हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर करते हुए अभय चौटाला ने इसे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पास भिजवा दिया है। 

इसमें कहा गया है कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो हरियाणा विधानसभा से उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उन्होंने दावा किया कि उनके इस्तीफा देने के बाद हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा देने वालों की झड़ी लग जाएगी। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उनसे कहा है कि उनके इस्तीफा देने से ही सही मायने में चौधरी देवीलाल की विरासत आगे बढ़ेगी क्योंकि चौधरी देवीलाल ने भी जनता और किसानों के विरोध में जब भी कोई निर्णय हुए, हमेशा प्राथमिकता के आधार पर अपना  इस्तीफा दिया था।

Exit mobile version