होशियारपुर -गांव सेखोवाल के युवक ने वृक्ष से फंदा लगाकर कर जान दी

युवक के खिलाफ नालागढ़ के थाने में गत महीने एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज हुया था

गढ़शंकर: (डा अदिति बख्शी) गांव हैबोवाल बीत के जंगल में युवक का शव वृक्ष के साथ लटकता मिला। जिसकी जानकारी उधर से गुजरने वाले लोगो ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज सब इंस्पेकटर सतविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए और गांव सेखोवाल की पंचायत को साथ लेकर शव वृक्ष से नीचे उतारा। जिसका पहचान बलवीर सिंह बीरा(आयू 27 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह निवासी सेखोवाल के तौर पर हुई। पुलिस ने शव का पोसटमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया। बलवीर सिंह बीरा उकत जगह पर सपलैंडर साईकल पर आया था और जिस बृक्ष के साथ शव लटका हुया था उसके निकट मोटरसाईकल खड़ा था।

 विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी मुताविक बलवीर सिंह बीरा के खिलाफ 22 दिसंबर, 2020 में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दो किवंटल भूक्की बरामद करने के आरोप में एनडीपीएस एकट तहत 394 नंबर मामला दर्ज किया गया था। उकत मामले को लेकर कल हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने बलवीर सिंह बीरा के घर सेखोवाल में रेड की थी। लेकिन बलवीर सिंह बीरा घर पर नहीं मिला था। जिसके  बाद आज उसने आज बृक्ष से फंदा लगाकर लटक कर जान दी। एसआई सतविंदर सिंह ने बताया कि बलवीर सिंह बीरा के अभिभावकों के ब्यानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्अमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया। जिसका देर शाम गांव में संसकार कर दिया गया।

Exit mobile version