विजय इंदर सिंगला ने सात सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखने की मंज़ूरी दी

Vijay Inder Singla

गुरदासपुर,29 दिसंबर। शैक्षिक संस्थानों का नाम अहम शख्सियतों के नाम पर रखने की नीति के अंतर्गत पंजाब सरकार ने सात सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य के स्वतंत्रता संग्रामियों, शहीदों और नामवर शख्सियतों द्वारा किये गए विलक्षण कार्यों, उनकी देन को बरकरार रखने और समाज में बनता सत्कार यकीनी बनाने के लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि ज़िला बठिंडा के दो स्कूलों; सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) कौरेआना का नाम शहीद लांस नायक कुलदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और सरकारी प्राईमरी स्कूल पत्ती पित्थो का नाम शहीद फौजी कुलदीप सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल रखा गया है। इसी तरह ज़िला मानसा के दो स्कूलों का नाम महान शख्सियतों के नाम पर रखा गया है, जिनमें सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) खिआलां कलां का नाम शहीद ऊदय सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) जोगा का नाम कामरेड जंगीर सिंह जोगा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है जबकि ज़िला अमृतसर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), सठियाला का नाम शहीद इंस्पेक्टर रघबीर सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, ज़िला गुरदासपुर के सरकारी मिडल स्कूल विंझवां का नाम शहीद हवालदार रजिन्दर सिंह सरकारी मिडल स्कूल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, घुन्नस (बरनाला) का नाम शहीद सिपाही दलीप सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जायेगा।

Exit mobile version