गुरदासपुर-बुजुर्ग किसान की दिल्ली में मौत के उपरांत किसानों ने डीसी दफतर के बाहर दिया धरना, मोदी सरकार के खिलाफ बरसे किसान

गुरदासपुर, 28 दिसंबर (मनन सैनी)।​ दिल्ली-रोहतक रोड के बहादुरगढ़ बाइपास क्षेत्र में पंजाब के एक बुजुर्ग किसान की शनिवार को मौत हो गई थी। जिसके विरोध में सोमवार को किसानों ने डीसी आफिस के समक्ष धरना देते केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसान ने कहा कि दिल्ली धरने में किसानों की मौतें हो रही हैं, परन्तु केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही। जिसके विरोध में किसान लगातार धरने दे रहे हैं। उन्होने केंद्र सरकार को हंकारी करार देते हुए किसानों की मांगे मानने के लिए कहा।

इस संबंधी जानकारी देते हुए दलजीत सिंह ने बताया पंजाब के जिला गुरदासपुर के निवासी गिलावली के अमरीक सिंह पुत्र दलीप सिंह(75) अन्य किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली बॉर्डर पर धरने में शामिल होने के लिए सप्ताह पहले बहादुरगढ़ आए थे। अन्य दिनों की तरह शनिवार सुबह भी वह एनएच-9 पर अपने साथियों के साथ तंबू में थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। साथी किसान उन्हें लेकर तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच करके उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी सबंध में आज डीसी कार्यालय के सामने किसानों ने धरना दिया और डीसी को मांग पत्र दिया ।

Exit mobile version