दिल्ली आंदोलन में शामिल एडवोकेट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह

कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों में शामिल जलालाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य और सीनियर वकील अमरजीत सिंह राय द्वारा टिकरी बार्डर पर सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। अमरजीत सिंह राय को इलाज के लिए रोहतक पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अमरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखा एक पत्र बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है और कहा है कि किसान मजदूर और आम आदमी की रोटी मत छीनिए।

गोरतलब है कि अमरजीत सिंह राय पिछले करीब एक हफ्ते से दिल्ली के टिकरी बार्डर पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में अपनी शमहूलियत दर्ज करवा रहा थे और लगातार केंद्र सरकार की ओर से कृषि बिल रद्द न किए जाने संबंधी दिए जा रहे बयानों से हताश थे। आखिरकार 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे उसने सुसाइड नोट लिख कर सल्फास खा ली। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतपाल कंबोज ने बताया कि गंभीर हालत को देख कर उसे तुरंत रोहतक पी.जी.आई. में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version