गतके को खेलों इंडिया में शामिल करने से खिलाडियों में खुशी की लहर- डॉ राजिंदर सोहल

गतका खेलने वालों बच्चों व नौजवानों का और बढ़ेगा उत्साह- तूर 

गुरदासपुर,25 दिसंबर (मनन सैनी) । भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से मार्शल आर्ट गतका सहित चार विरासती खेलों को मान्यता देते हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 शामिल करने से यहां खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं साथ ही गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया व पंजाब गतका एसोसिएशन की मेहनत भी रंग लाई है। उक्त विचार पंजाब गतका एसोसिएशन के प्रधान व गुरदासपुर के एसएसपी डा.राजिंदर सिंह सोहल व महासचिव बलजिंदर सिंह तूर ने बातचीत के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री किरण द्वारा किए गए घोषणा में गतका सहित कलरीपाइटू ,थांगटा व मलखंड खेलों को मान्यता देना सराहनीय कार्य है, जिससे गतका खेलने वाले बच्चों नौजवानों का उत्साह और बढ़ेगा । उन्होंने बताया कि खेल विभाग पंजाब ओलंपिक एसोसिएशन पंजाब की ओर से भी गतका खेल को मान्यता दी जा चुकी है। उन्होंने बताकर पंजाब शहर बाकी राज्यों में भी एसोसिएशनों द्वारा राज्य स्तरीय मुकाबले करवाने के अलावा फेडरेशन द्वारा चौथी गतका नेशनल चैंपियनशिप 2021 करवाई जाएगी। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गतका एसोसिएशन गुरदासपुर के चेयरमैन रविंदर सिंह मठारू, प्रधान हरमिंदर सिंह बब्बू, जनरल सचिव युद्धवीर सिंह, राजिंदर सिंह हैप्पी, इंदरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, गगनदीप सिंह, बलजिंदर सिंह आदि ने खुशी व्यक्ति की।

Exit mobile version