52वां मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन,70 महिलाओं को राशन बांटा

विधवा निराश्रित महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनके मुरझाये चेहरों पर मुस्कराहट लाना…

गुरदासपुर, 16 दिसंबर (मनन सैनी)। चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 152वां मासिक राशन वितरण समारोह बटाला रोड स्थित श्री ब्राह्मण सभा भवन में दो दिनो,15 और 16 दिसम्बर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार के कोविड-19 के आदेशों की पूरी तरह से पालना की गई । पहले दिन बतौर मुख्य मेहमान गुरमीत सिंह पाहडा चेयरमैन लेबर सैल पंजाब शामिल हुए। इस मौके पर पाहड़ा ने सभी का बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा को विधायक बनाने पर धन्यवाद करते हुए गुरदासपुर का सर्वपक्षिय विकास करवाने सहित सभी वायदों को पूरा करने की बात कही।

वहीं विशिष़्टातिथी के रूप में श्री लखविन्दर सिंह हुण्डल (रिटायर्ड मुख्य खेतीबाड़ी अफसर) सम्मिलित हुए| उन्होंने मिशन के सेवा प़कल्प की प़शँसा करते हुये इसे और ज्यादा गति देने का परामर्श दिया | कौण्सलिंग में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया । श्री प्रेम खोसला,हमारे चिर सहयोगी, ने हडतोड ठण्ड को महसूस करते हुए, अपनी स्वः माता श्रीमती पुष्पावती की पुण्यतिथि (2 दिसम्बर ) को उपलक्षित कर सभी 70 महिलाओं को गर्म कम्बल बाँटे |

दूसरे दिन बतौर मुख्य मेहमान डॉ मोहित महाजन ( गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीच्यूट के चेयरमैन) एवं श्रीमती अणु महाजन (एमडी जीजीआई ) शामिल हुई। यह परिवार नर सेवा नारायण सेवा को समर्पित कई समाजोत्थान कार्यक्रम चला रहें हैं, विशेषकर अंगहीन को कृत्रिम अॕग लगवाकर स्वावलम्बी बनाना | चिन्मय मिशन के सुहॄदय सहयोगी हैं | आज के दिन उनकी माता स्वः कृष्णा कान्ता जी की पुण्य तिथि ( 16 दिसम्बर ) के अवसर पर हम मिशन की ओर से श्रृद्धा सुमन भेंट करते हैं|

विशिष्टातिथी के रूप में श्रीमती सुनीता शर्मा ( इन्नरव्हील क्लब ) एवं जनक राज शर्मा जो मिशन को पूर्ण सहयोग दे रहें हैं, भी सम्मिलित हुए | भविष्य में भी इस दम्पति ने पूर्ण सहयोग देते रहने की घोषणा की |

इस दौरान पांच-पांच के ग्रुपों में 70 महिलाओं को एक हजार रुपए के हिसाब से राशन सामग्रि वितरित की गयी। मेहमानों ने चिन्मय मिशन के सेवा प्रकल्प की बहुत सराहना की और हमेशा अपने सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रधान हीरा अरोड़ा ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि वर्ग का अभिनंदन किया और मिशन की गतिविधियों पर रोशनी डाली। उन्होंने इस बात पर बल देकर कहा कि मिशन का लक्ष्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है। श्री केके शर्मा, टेलिफोन पर कौण्सलिंग करके महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में प़यास करते रहते हैं |इंद्रजीत बाजवा, अशोक पुरी ,श्ररणजीत सिंह, प़ेम खोसला , अशोक कुमार आदि की सेवायें प़शंसनीय हैं |

Exit mobile version