नीले कार्ड काटे जाने पर डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

गुरदासपुर, 1 दिसंबर। नीले कार्ड काटे जाने के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब ने अन्य लोगों को साथ लेकर डीसी कार्यालय समक्ष धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद गांव दोरांगला का यूनियन से संबंधित एक शिष्टमंडल अश्वनी कुमार के नेतृत्व में डीसी को मिलकर मांग की कि काटे गए नीले कार्डों के मसले को हल किया जाए।

उन्होंने बताया कि ब्लाक दोरांगला के काफी गरीब परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं। इसके पीछे क्या कारण रहा और किसके कहने पर काटा गया, इस संबंधी संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूछने पर वह कोई भी संतुष्टि भरा जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ राजनीतिक लोगों की शह पर काटे गए हैं। उन्होंने डीसी से मांग की है कि जल्द मामले की जांच कर उनके दोबारा से राशन कार्ड बनवाए जाएं।ष इस मौके पर डीसी ने विश्वास दिलाया कि मामले की जांतच की जाएगी। इस मौके पर अमरजीत सिंह,मनजीत सिंह,राकेश कुमार,दलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version