जिले में कोरोना वायरस से एक अन्य की मौत, मौत का आंकड़ा हुआ 217

Covid 19 (1)

14 नए मरीज पाए गए संक्रमित, 13 मरीज हुए ठीक

गुरदासपुर, 26 नवंबर (मनन सैनी)। जिले में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 14 लोग नए पाजिटिव पाए गए हैं। हालांकि 13 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 205958 लोगों के कुल कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 198238 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वहीं 7336 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। जबकि 217 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की खबर है कि अब तक 6956 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं वीरवार को अब तक के सबसे ज्यादा सैंपल लिए गए हैं। वीरवार को 3704 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 126 कोरोना के केस एक्टिव रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस अब फिर से बढ़ने लगे हैं। लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए। बढ़ते केसों को देखते हुए नियमों का पालन करें। मुंह पर मास्क व शरीरिक दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना जिले से पूरी तरह खत्म नहीं होजाता। तब तक नियमों का पालन करते रहना ही सभी का कत्तव्र्य है।

Exit mobile version