विरोध-पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर रोष स्वरुप पंजाब सरकार का पुतला फूंका

गुरदासपुर, 23 नवंबर। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए संघर्ष कर रही जत्थेबंदियों द्वारा नए बने गठबंधन एनपीएस कर्मचारी यूनियन के झंडे तले 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों द्वारा अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने के बाद डाकखाना चौक में सरकार का पुतला जलाया गया। 

संगठन के नेता पुनीत सागर ने बताया कि सरकारें हमेशा दोहरा मापदंड अपनाती हैं। पंजाब सरकार ने भी 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर शेयर मार्केट आधारित नई पेंशन स्कीम लागू कर दी है। लेकिन विधायकों के लिए पुरानी व्यवस्था ही रखी है। इस भेदभाव को खत्म करने व अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अब 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिम पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुन बहाल करवाने के लिए संघर्ष के रास्ते पर चल पड़े हैं। प्रदेश में अलग अलग प्लेटफार्म पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अब सभी ने इकट्ठे होकर संयुक्त गठबंधन नेशनल पंशन स्कीम इंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में संघर्ष शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाकर ही दम लेंगे। इस मौके पर जुगल किशोर, गुरजीत सिंह, रवि कुमार, राजेश बब्बी, नवनीत कुमार, नवजोद सिंह, पलविंदर सिंह, कंवलजीत कौर,कुलविंदर कौर, ओंकार सिंह, विपन कुमार,अमनजोत,रजनीश,हरपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version