मिल्क प्लांट के दूध में हेराफेरी कर मिलावट करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

क्राईम


गुरदासपुर। थाना सिटी की पुलिस ने मिल्क प्लांट के दूध में हेराफेरी और मिलावट करने के आरोप में दो लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुज्ञान प्रशाद सिंह पुत्र मित्राजीत प्रशाद निवासी कारहरपुर (बिहार) हाल प्रोडेक्शन मैनेजर वेरका मिल्क प्लांट मोहाली में बताया कि वेरका मिल्क प्लांट मोहाली के दूध की ढुलाई के लिए जगजीत सिंह निवासी अमृतसर की गाडिय़ा वेरका मिल्क प्लांट मोहाली से विभिन्न मिल्क प्लांटों में दूध लेकर जाती है। जिनके चालक हैपी व लाडी निवासी अमृतसर है।

बुधवार को वेरका मिल्क प्लांट मोहाली से एक टैंकर हैपी और दूसरा टैंकर लाडी चला रहा था। जो गाडिय़ा गुरदासपुर के मिल्क प्लांट में लेकर आए थे। जिन्होंने टैंकरों में भरे हुए दूध में हेराफेरी करके मिलावट की है। एसआई लखबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Exit mobile version