कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का धरना जारी

गुरदासपुर,11 नवंबर। केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का रेल रोको संघर्ष को डेढ़ माह का समय हो चला है। काहनूवान क्षेत्र के माझा किसान संघर्ष कमेटी के नेता बलविंदर सिंह राजू व बाबा कश्मीर सिंह तुगलवाल ने कहा कि पिछले कई महीनों से किसान संगठन केंद्र के काले कानून के विरोध में घरों से बेघर हुए पड़े हैं। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने काला कानून वापस नहीं लिया। केंद्र सरकार किसान व श्रम वर्ग को गुमराह कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरी बदनीति से पंजाब के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्बोंने बताया कि अभ जब किसान रेल पटरियों व प्लेटफार्म भी खाली कर चुके हैं तो भी केंद्र सरकार पंजाब में मालगाड़ियां भेजने को तैयार नहीं है। यात्री गाड़ियों को चलाने की आड़ में केंद्र सरकार द्वारा मालगाड़ियों को रोककर किसान व पंजाब पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है। इस मौके पर बलबीर सिंह रंधावा, मक्खन सिंह कोहाड़,गुरप्रीत सिंह, हरददीप सिंह, गुलजार सिंह,हरचरण सिंह,सुखदेव सिंह,बलबीर सिंह कत्तोवाल,संतोख सिंह, रघबीर सिंह, दलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version