किसान संगठनों का कहना पंजाब की आर्थिकता को तबाह करने की ​फिराक में मोदी सरकार

गुरदासपुर, 09 नवंबर। कृषि सुधार कानून के विरोध में चला आ रहा किसानों का धरना  सोमवार को भी जारी रहा। आज के धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता जसबीर सिंह रत्तोवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म खाली करने के बाद भी मालगाडिय़ां न चलाकर पंजाब की आर्थिकता को तबाह करने की फिराक में है। केंद्र सरकार की लोक मारु नीतियां से मोदी सरकार का लोक विरोधी चेहरा भी लोगों के सामने साफ हो गया है। मालगाडिय़ां न चलने से अकेला किसानों का ही नहीं, व्यापारी वर्ग का भी करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक काला कानून रद नहीं करती। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि मांगें न स्वीकार करने के रोष स्वरुप 26,27 नवंबर को दिल्ली का ऐतिहासिक घेराव देश के लोग व किसान करेंगे। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह,कपूर सिंह, अवतार सिंह,अमरीक सिंह, बलबीर सिंह ,स्वर्ण सिंह, रघबीर सिंह, अमरजीत सिंह,कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version