35 वें दिन भी मोदी सरकार के खिलाफ जम कर गरजे किसान, नही दिखी हौसलों में कोई कमी

गुरदासपुर। रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत धरने पर 35वें दिन भी किसान मोदी सरकार के खिलाफ जम कर गरजे तथा उनके हौंसलों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही दिखी। इस मौके पर  किसान नेता बख्शीश सिंह सुलतानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसानों के खिलाफ नीतियां लागू करके मोदी सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली हुई है। किसान मोदी सरकार से डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को बेच रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी काम प्राइवेट हाथों में सौंप दिए हैं। वहीं अब मोदी सरकार किसानों के खिलाफ फैसले लेकर इन्हें खत्म करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही कर्ज तले दबे होने के कारण आत्महत्याएं कर रहे हैं। ऊपर से मोदी सरकार किसान के विरुद्ध नीतियां लागू करके किसानों को आर्थिक रुप से कमजोर कर रहे हैं। इस मौके पर किसान दर्शन सिंह, गुरमीत कौर,कंवलजीत सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़,गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह,कर्म सिंह,गुरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, एसपी सिंह,स्वर्ण सिंह,सुभाष कैरे, गुरनाम सिंह,प्रलोक सिंह, बिकरम सिंह आदि उपस्थित थे।

गुरुवार को निर्धिरित कार्यक्रम के तहत किसान इन मार्गो को जाम करेगें

गुरुवार को जाम के कार्यक्रम के तहत किसानों द्वारा गुरदासपुर का पठानकोट–गुरदासपुर हाइवे बरियार बाइपास,नेशनल हाइवे 354 डिफेंस मार्ग कलानौर-डेरा बाबा नानक मार्ग,डेरा बटाला मार्ग,फतेहगढ़ चूड़ियां-बटाला मेन मार्ग,सतकोहा मोड़ छीना रेल मार्ग,घुमाण मेहता चौक,बटाला जलांधर रोड, लाइटों वाला चौक श्रीहरगोबिंदपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां में अमृतसर-गुरदासपुर मार्ग,हरचोवाल घुमाण मेन मार्ग जाम किया जाएगा

Exit mobile version