हलका विधायक पाहड़ा ने अलग-अलग गांवों में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

गुरदासपुर, 18 अक्तूबर। हलके में करवाए जा रहे विकास कार्यों के तहत रविवार को हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने गांव महादेव खुर्द में नए बनाए गए शमशानघाट, गांव भुल्लेचक्क में आंगनवाड़ी सेंटर और भुलेचक्के कालौनी में सीवरेज व गलियों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उनके साथ लेबरसैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा और मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा भी मौजूद थे।

विधायक पाहड़ा ने कहा कि गांव महादेव खुर्द में शमशानघाट की हालत बहुत ही दयनीय थी और लोगों की मांग थी कि इसकी दशा में सुधार किया जाए। जिनकी मांग को पूरा करते हुए शमशानघाट का फिर से निर्माण करवाया गया। उन्होंने बताया कि शमशानघाट में कुर्सियां, टाइलें, गेट, चारदीवारी व रंग रोगन किया गया है। इसी तरह गांव भुलेचक्क में भी आंगनवाड़ी सेंटर और गलियों-नालियों को पक्का करवाया गया। इसके अलावा गांव भुलेचक्क कालौनी में सीवरेज व गलियों में इंटरलाक टाइलें लगाकर पक्का करवाया गया।

उन्होंने कहा कि वह नींव पत्थर रखने पर विश्वास नहीं रखते है, बल्कि उनका यही उद्देश्य होता है कि विकास काम करवाने के बाद उसका सीधा उद्घाटन किया जाए ताकि लोग उनके पास अधूरे पड़े विकास कार्यो को लेकर न आएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी है। बहुत से विकास कार्य मुकम्मल हो चुके है, जबकि शेष बचे हुए है। जिनका भी काम जल्द मुकम्मल हो जाएगा। इस मौके पर बीडीओ सुखजिंदर सिंह वड़ैच, जेई अमरजीत, सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच बलविंदर कौर, बलजिंदर सिंह बिल्लू पूर्व चेयरमैन, महिंदर सिंह, गुरपाल सिंह, हरभजन सिंह, निशान सिंह, हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, बलविंदर सिंह, सवरन सिंह, सत्ता मसीह, दिलबाग सिंह, बलविंदर पाल, किशोर, नरिंदर सिंह आदि उपस्थित थे। 

Exit mobile version