केंद्र सरकार के खिलाफ एटक सीटू, एक्टू व सीटीयू के वर्करों ने किया प्रर्दशन

गुरदासपुर। बुधवार को एटक सीटू,एकटू व सीटीयू (पंजाब)जिला गुरदासपुर के वर्करों ने केंद्र सरकार के खिलाफ गुरु नानक पार्क में रोष प्रदर्शन करने के बाद डीसी गुरदासपुर को मांग पत्र सौंपा गया। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूर व मुलाजिम विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा निजीकरण किया जा रहा है।देसी व विदेशी कारपोरेट घरानों के हाथों में प्रकृति सौंपकर लेबर कानूनों का खाता, बिजली बिल 2020,किसान विरोधी तीनों आर्डिनेंस लेकर आना,केंद्र सरकार की विरोधी नीति का खुलासा करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेे देश का हर वर्ग दुखी हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही केंद्र की मोदी सरकार ने अपने लोक विरोधी फैसलों को वापिस न लिया तो वे सडक़ों पर उतरकर बड़े स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर ध्यान सिंह, राज,रुप सिंह, गोपाल, जसवंत सिंह,सुभाष कैरों,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version