सुखजिंदर इटीटी कालेज का परिणाम शानदार रहा।

गुरदासपुर। पंजाब शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड वर्ष 2017-19 दूसरे साल के घोषित किए परिणाम में सुखजिंदर सिंह एलीमेंट्री टीचर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट हयातनगर गुरदासपुर का परिणाम शानदार रहा। जिसमें ईटीटी कालेज की छात्रा कमलदीप कौर ने 91 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि मोना व योगिता ने 90.21 फीसदी अंक हासिल दूसे स्थान हासिल किया। इसी तरह इंदू बाला ने 89.57 फीसदी अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा रीतू महाजन, हरप्रीत कौर, रघु 89.36 फीसदी अंकों से चौथे व सुखजीत 89 फीसदी पांचवें पुजीशन पर रहे। डीएलएड के शेष सभी विद्यार्थियों ने भी बढिय़ा अंक व पहली डिवीजन में पास होकर संस्था का नाम रोशन किया है। संस्था के चेयरमैन सविंदर सिंह गिल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे टीचर बनकर अहम रोल अदना करने के लिए कहा। इस दौरान कालेज के एमडी डा. गुरसिमरन सिंह गिल व प्रिंसिपल बलबीर कौर ने भी सभी विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैनेजमेंट ने अध्यापकों अमनदीप कौर, प्रवीन कुमारी, मुनीषा ठाकुर, बलजीत कौर व स्टाफ को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में और निखार लाने के लिए मार्गदर्शन दिया।

Exit mobile version